दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया क्षेत्र अंतर्गत एक सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। वन विभाग में कार्यरत अनिमा बोस (41 वर्ष), निवासी पिपरिया कलारी के पास, जब घर में ताला लगाकर शासकीय क्वार्टर ग्वारीघाट चली गई थीं, तभी अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया।
अनिमा बोस ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दिनांक 26 मई 2025 को वह घर में ताला लगाकर ग्वारीघाट स्थित क्वार्टर चली गई थीं और घर की चाबी पड़ोसी कृष्ण कुमार यादव को सौंप दी थी। उनकी घरेलू सहायिका शशि ठाकुर प्रतिदिन आंगन में झाड़ू लगाने आती थी। आज जब शशि सफाई के लिए पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताले टूटे हुए हैं।
शशि ने तत्काल पड़ोसी कृष्ण कुमार यादव को सूचना दी, जिन्होंने अनिमा बोस को फोन पर बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब अनिमा घर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था, अंदर के ताले टूटे पड़े थे, सारा सामान बिखरा था, दीवान, बिस्तर पेटी और मंदिर की ड्राज तक खुली हुई थी। आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें रखी एक मोती जड़ी सोने की चेन, टूटी हुई चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, बर्तन और लगभग 35 हजार रुपये नकद गायब थे।
थाना खमरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) एवं 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।