दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। काईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सट्टा लिखते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सट्टा पट्टी और नगद 5,230 रुपये जब्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि काईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर पावर हाउस के पास ईश्वर रजक की चाय दुकान के नजदीक एक युवक सट्टा लिखकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां मौजूद युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आर्यन जायसवाल (उम्र 23 वर्ष) निवासी संजय नगर, पावर हाउस के पास, अधारताल बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी और नकद 5,230 रुपये बरामद कर लिए। उसके खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा 4(क) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई है।