दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल थाना क्षेत्र के नेहरू नगर कोल बस्ती में कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। झगड़े में गंभीर रूप से घायल युवक की रविवार 15 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में समाज के लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, थाना आधारताल पहुंच गए और फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के अनुसार, 9-10 जून की दरम्यानी रात नेहरू नगर में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस झगड़े में राजकोल नामक युवक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और थाने में धरना दे दिया।
इस घटना में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों गोविंद कोल, वेद्व कोल और प्राशु कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। चौथा आरोपी राजन कोल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
झगड़े के दिन पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का काउंटर मामला दर्ज किया था, लेकिन अब घायल की मौत के बाद इस मामले में हत्या की धारा जोड़ी जा रही है।
शराबखोरी में हुआ था विवाद
सूत्रों के अनुसार, घटना की जड़ में शराबखोरी बताई जा रही है। जिस युवक की मौत हुई है, वह रांझी के भी व्हीकल क्षेत्र का निवासी था, जिसे झगड़े वाले दिन मौके पर बुलाया गया था और वह भी झगड़े में शामिल हो गया था। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई थीं।
पुलिस ने समझाइश दी, फिर भी थाने में डटे रहे परिजन
थाने में मौजूद पुलिस बल ने लगातार समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन परिजन आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने परिजनों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें ताकि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
अब पुलिस के सामने चुनौती
अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती फरार आरोपी को जल्द पकड़ने की है, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके। मृतक के अंतिम संस्कार के बाद एक बार फिर आक्रोश भड़कने की आशंका जताई जा रही है।