श्रावण-भादों में उज्जैन के स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव: रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को अवकाश

 


उज्जैन। धार्मिक आस्था और प्रशासनिक प्रबंधन के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने श्रावण-भादों मास के दौरान शहर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टियों में अस्थायी बदलाव का निर्णय लिया है। अब इन विशेष माहों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे जबकि रविवार को कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण बाबा महाकाल की नगर भ्रमण सवारी है, जो श्रावण-भादों के प्रत्येक सोमवार को परंपरागत रूप से नगर में निकलती है और जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। सवारी के दौरान शहर की संकरी गलियों और मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ होती है, जिससे यातायात बाधित होता है और स्कूल बसों सहित अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित होती हैं।

कलेक्टर ने दी जानकारी
उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों, दोनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे सवारी मार्गों पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी और ना ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर कोई संकट आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post