जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट और चोरी की सात मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रांझी निवासी अमित सिंह गौंड उर्फ 'चना', अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ 'बाबू' और विजय यादव उर्फ 'छोटू' के रूप में हुई है। तीनों पर पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का संदेह है।
थाना प्रभारी रांझी के अनुसार, 24 जून को क्षेत्र के सुजीत दाहिया से तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने न केवल इस लूट की घटना को कबूल किया, बल्कि शहर के अन्य हिस्सों में की गई वारदातों का भी खुलासा किया। आरोपियों के पास से जब्त की गई मोटरसाइकिलों में निम्न नंबर शामिल हैं:
-
एमपी 20 एनजी 4420
-
एमपी 20 एनजी 1208
-
एमपी 20 एनएच 8002
-
एमपी 20 एमटी 9063
-
एमपी 20 एमजेड 8920
-
एमपी 20 एमजे 3987
-
एमपी 20 एनके 7491
-
एमपी 20 एमएल 6321
पुलिस के अनुसार ये वाहन अधारताल, ग्वारीघाट और रांझी थाना क्षेत्रों से चोरी या लूटे गए थे। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पुलिस गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुटी हुई है।