जबलपुर। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक पेट्रोल पंप संचालक ने ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। ज़हर खाने के बाद वह कार से निकला, जो अनियंत्रित होकर गुरू पिपरिया के पास खेत में जा घुसी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जबलपुर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना सोमवार शाम की है। स्थानीय निवासी राजकुमार जैन को मोबाइल पर सूचना मिली कि गुरू पिपरिया क्षेत्र में एक कार पलट गई है। वे साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तो कार में शिवकुमार पटेल अर्धचेतन अवस्था में मिले। शिवकुमार जबान से पेट्रोल पंप संचालक बताए जा रहे हैं और नुनसर चौकी क्षेत्र के अजरौल गांव के निवासी हैं। उनके मुंह से जहरीले पदार्थ की दुर्गंध आ रही थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने जहर खाया था।
राजकुमार जैन के अनुसार, शिवकुमार लगातार कर्ज के बोझ की बात कर रहे थे और इसी तनाव में आत्मघाती कदम उठाया हो सकता है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या का प्रयास प्रतीत हो रहा है। घायल को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं, उनकी कार खेत में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिली है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।