लापरवाही का नतीजा: जर्जर खंभा गिरने से पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा शांति नगर

 


 जबलपुर। शहर के शांति नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बिजली का खंभा गिर गया, जिससे पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हादसा गली नंबर-4 के पास उस समय हुआ जब वाहन अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई राहगीर आसपास मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, शांति नगर में वर्षों से लगे बिजली के खंभे जर्जर स्थिति में हैं। रहवासियों ने कई बार बिजली विभाग और नगर प्रशासन को इन खंभों को बदलने अथवा मरम्मत कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मंगलवार रात हुआ यह हादसा उन्हीं आशंकाओं को सच साबित करता है, जिनकी चेतावनी लोगों ने पहले ही दी थी।

खंभा गिरते ही पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई, जिससे लोग रातभर गर्मी और उमस से बेहाल रहे। अचानक अंधेरा छा जाने से ना केवल लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा, बल्कि रातभर मच्छरों का आतंक और चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रही। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष परेशानी उठानी पड़ी।

स्थानीय निवासी विवेक श्रीवास्तव का कहना है, “हमने कई बार खंभों की हालत को लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन बिजली विभाग और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर हादसे के वक्त कोई व्यक्ति वहां होता, तो जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।

फिलहाल बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खंभा हटाया और मरम्मत कार्य शुरू किया। देर रात तक कुछ हिस्सों में आपूर्ति बहाल हो सकी, लेकिन कई मोहल्लों में लोग सुबह तक अंधेरे में ही रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post