ग्वारीघाट एसिड अटैक मामला: आरोपी युवती को तेज़ाब दिलवाने वाले युवक की पहचान में नया खुलासा, खुद को बताया था कॉलेज प्रोफेसर



जबलपुर। ग्वारीघाट क्षेत्र में सामने आई दिल दहला देने वाली एसिड अटैक की घटना में अब एक तीसरा नाम सामने आ रहा है, जिसने पूरी वारदात को अंजाम दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवती को तेज़ाब दिलाने वाले युवक ने खुद को एक निजी कॉलेज का प्रोफेसर बताकर दुकानदार से एसिड दिलवाया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त युवक ने एसिड अटैक की आरोपी इशिता को तेजाब दिलवाने में मदद की थी। उसने दुकान पर जाकर कहा था कि युवती को कॉलेज में प्रैक्टिकल कार्य के लिए एसिड चाहिए। युवक की बातों पर भरोसा करते हुए दुकानदार ने उसे तेजाब दे दिया। पुलिस ने अब उस दुकान तक भी पहुंच बना ली है जहां से तेजाब की खरीद हुई थी।

पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि युवक ने बाकायदा लिखित में आवेदन देकर तेजाब लिया था। साथ ही उसने एक नंबर और नाम भी दिया था, जो बाद में फर्जी निकला। पुलिस ने जब उस कॉलेज से संपर्क किया, तो वहां उस नाम का कोई भी कर्मचारी या प्रोफेसर नहीं निकला। पुलिस अब उक्त युवक की तलाश में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में चल रही जांच में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। थाना प्रभारी ग्वारीघाट शुभम बघेल ने बताया कि तीसरे आरोपी की भूमिका संदिग्ध है, और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।


पीड़िता श्रद्धा के परिजनों के अनुसार, आरोपी इशिता और श्रद्धा एक समय सहेली थीं, लेकिन बीते कुछ समय से उनके बीच तनातनी थी। कुछ दिन पहले दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी। पुलिस को संदेह है कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते ही यह घिनौना हमला किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post