Jabalpur News: बरगी बांध के 15 गेट खुले, एक लाख 19 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी बांध में जलभराव लगातार बढ़ने के चलते शनिवार दोपहर बांध प्रबंधन को आठ और गेट खोलने का निर्णय लेना पड़ा। दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच ये गेट खोले गए। इसके साथ ही अब तक कुल 21 में से 15 गेटों को खोल दिया गया है, जिनसे लगभग 1,19,000 क्यूसेक से अधिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।

बांध के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह के अनुसार, वर्तमान में सभी 15 गेटों को 1.56 मीटर तक खोला गया है। तेज बारिश के कारण मंडला और डिंडोरी जिलों में स्थित कैचमेंट एरिया से लगातार जल प्रवाह हो रहा है। इसी के चलते शनिवार को बांध का जलस्तर 420 मीटर तक पहुंच गया, जो सामान्य से अधिक है।

बांध के सात गेट पहले ही खुले हुए थे। शुक्रवार को दो गेट और खोले गए थे, लेकिन शनिवार को अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण आठ और गेट खोलने पड़े। इस मानसून सत्र में यह दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में गेटों को एकसाथ खोलने की नौबत आई है। इससे पहले भी 17 गेट एकसाथ खोले गए थे, लेकिन जलस्तर नियंत्रित होते ही 12 गेट बंद कर दिए गए थे और शेष पांच गेट आधा मीटर तक खुले रखे गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post