Jabalpur News: संजीवनीनगर में महिला डॉक्टर और पति के साथ मारपीट, ससुर-देवर सहित अन्य पर एफआईआर, घर खाली कराने का दबाव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनीनगर थाना क्षेत्र में  एक महिला डॉक्टर और उनके पति के साथ मारपीट व धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के ससुर और देवर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जबरन घर का दरवाज़ा तोड़ते हुए अंदर घुसकर पति को पीटा और महिला को जमीन पर पटक दिया। महिला के सिर में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संजीवनीनगर पुलिस के अनुसार, धनवंतरी नगर निवासी डॉ. कृष्णा दुबे ने थाने पहुंचकर बताया कि वह अपने पति चंदन दुबे और दो बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रह रही हैं। उनके ससुर रामशंकर दुबे और देवर अमर दुबे भी इसी मकान के ऊपरी हिस्से में रहते थे।
पीड़िता के मुताबिक, 7 जुलाई को उन्होंने देखा कि ससुर और देवर अपना सामान ट्रक में लादकर कहीं ले जा रहे हैं। पूछताछ पर पता चला कि उन्होंने मकान बेच दिया है, लेकिन इस बारे में डॉक्टर कृष्णा को कोई जानकारी नहीं दी गई थी ना सौदे की जानकारी, ना ही खरीदार कौन है इसका ज़िक्र।

घटना 24 जुलाई की है, जब रामशंकर दुबे और अमर दुबे अपने तीन साथियों –अजय चौरसिया, विजय चौरसिया और सोनू विश्वकर्मा के साथ डॉ. कृष्णा के घर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने जबरन मकान का दरवाज़ा तोड़ा और घर में घुस गए। विरोध करने पर अजय, विजय और सोनू ने चंदन दुबे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब डॉ. कृष्णा बीच-बचाव के लिए आईं, तो विजय चौरसिया ने उन्हें पीछे से खींचकर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी और वे अचेत हो गईं।

डॉ. कृष्णा ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें होश आया, तो आरोपित मकान खाली करने की धमकी देते हुए कह रहे थे कि “अगर घर खाली नहीं किया, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।” इस पूरे घटनाक्रम से डरी-सहमी महिला ने तत्काल पति को लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर ससुर, देवर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी, जबरन घर में घुसने और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरे मामले की जांच जारी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post