दैनिक सांध्य बन्धु गया। बिहार में होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया के दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 24 जुलाई को गया जिले में फिजिकल टेस्ट दे रही 26 वर्षीय महिला अभ्यर्थी के साथ चलती एंबुलेंस में गैंगरेप किया गया। पुलिस ने शनिवार को मामले में शामिल एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। इस शर्मनाक वारदात के बाद सूबे की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
जानकारी के अनुसार, बीएमपी-3 मैदान में महिला अभ्यर्थी दौड़ के दौरान बेहोश हो गई थी। उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में एंबुलेंस को सुनसान जगह ले जाकर पहले टेक्नीशियन ने और फिर ड्राइवर ने गैंगरेप किया। पीड़िता के मुताबिक, उसके चेहरे पर कुछ स्प्रे किया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसने अस्पताल में महिला डॉक्टर को घटना की जानकारी दी।
CCTV से खुली पोल, साक्ष्य जुटा रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एंबुलेंस एक समय के लिए रास्ते से गायब दिखी। मेडिकल जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। एफएसएल टीम ने एंबुलेंस और पीड़िता के कपड़ों से सबूत भी जुटाए हैं।
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान गया जिले के उतरेन निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है, जबकि टेक्नीशियन अजीत कुमार नालंदा जिले के चांदपुर गांव का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ बोधगया थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “गया में जो हुआ, वो घिनौना और अमानवीय है। भर्ती के दौरान एंबुलेंस में गैंगरेप… क्या अब आप इसे ‘राक्षस राज’ कहेंगे?” तेजस्वी ने कहा कि जब सुरक्षा के नाम पर रखे लोग ही दरिंदगी करें, तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे?
भर्ती प्रक्रिया अब सवालों के घेरे में
गया जिले में होमगार्ड के 909 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 21 मई से शुरू हुई फिजिकल परीक्षा 26 जुलाई तक जारी है। ऐसे में परीक्षा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।