दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शराब के नशे में धुत एक युवक ने जबलपुर की परियट नदी में छलांग लगाकर अपनी जान गंवा दी। घटना शुक्रवार देर रात झुरू-झुरू गांव के पास पुल की है, जहां धर्मेंद्र कोल नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। अचानक धर्मेंद्र ने नशे में आकर पुल से नदी में छलांग लगा दी और तेज बहाव में बह गया।
अंधेरे के कारण नहीं हो सका रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। शनिवार सुबह होते ही एसडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और युवक की तलाश शुरू की गई, जो अभी भी जारी है।
दोस्तों के साथ कर रहा था शराबखोरी, फिर अचानक कूद पड़ा नदी में
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र कोल, गोलू और राज तीनों बाइक से नदी किनारे पहुंचे थे। वहां पुल पर बैठकर शराब पीने के दौरान अचानक धर्मेंद्र खड़ा हुआ और बिना कुछ कहे नदी में छलांग लगा दी। दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका।
एक दोस्त भागा, दूसरा थाने पहुंचा
धर्मेंद्र के नदी में कूदने के बाद उसका दोस्त गोलू मौके से फरार हो गया, जबकि राज कोल सीधे रांझी थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि युवक मस्ताना चौक का निवासी था और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुल पर लगी भीड़
घटना के बाद से ही परियट नदी पुल पर स्थानीय लोगों और परिजनों की भीड़ जुट गई है। सभी युवक की सलामती के लिए चिंतित हैं और लगातार नदी किनारे टकटकी लगाए खड़े हैं।