दैनिक सांध्य बन्धु मैहर, सतना।सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। यह मामला मैहर-उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच जीतनगर के पास का है, जहां करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दोनों शव पड़े पाए गए।
दोपहर करीब तीन बजे मालगाड़ी के चालक ने मैहर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पुलिस को सूचना दी कि ट्रैक पर दो शव देखे गए हैं। सूचना मिलते ही मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
फिलहाल मृत युवक-युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि दोनों शवों को अज्ञात के रूप में दर्ज किया गया है और जांच जारी है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।