बांध में औसतन 4827 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 15 गेट औसतन 1.56 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं। इसके माध्यम से 3177 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा राइट बैंक पावर हाउस से 198, लेफ्ट बैंक पावर हाउस से 26, राइट और लेफ्ट बैंक मेन कैनाल से क्रमश: 5 और 2 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 3408 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसमें से 3375 क्यूसेक पानी सीधे नर्मदा नदी में प्रवाहित हो रहा है।
पिछले 9 घंटे में बरगी कैचमेंट क्षेत्र में औसतन 25.88 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि अब तक कुल 936.90 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं पिछले वर्ष इसी दिन सुबह 8 बजे जलस्तर 416.85 मीटर था और लाइव कैपेसिटी मात्र 1710 मिलियन क्यूबिक मीटर यानी 53.77 प्रतिशत थी।
जल संसाधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।