दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र में प्रताड़ना से परेशान होकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में आरोपी अतुल यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 16 अप्रैल 2025 को सुनील पटेल ने सूचना दी कि उसका मौसी का बेटा रामजी उर्फ सुधीर पटेल (39 वर्ष), शारदा नगर निवासी, अपने ही घर में दरवाजे की ग्रिल में दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ मिला था। सूचना मिलने पर माढोताल पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम हेतु भिजवाया गया। मर्ग क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था – "हम अतुल यादव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, अतुल तुम किसी के साथ ऐसा मत करना, सुनील अतुल से दूर रहना, अतुल यादव तुम भी कभी सुखी नहीं रहोगे।"
जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की थी, जिसके मामले में रामजी जेल गया था। तीन महीने पहले वह जेल से छूटकर आया था और तब से ही वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। परिजनों ने बताया कि अतुल यादव उसे शराब पीने और जुआ खेलने के लिए उकसाता था तथा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
मर्ग जांच के निष्कर्ष के आधार पर आरोपी अतुल यादव (37 वर्ष), निवासी शिवनगर थाना विजयनगर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (BNS) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।