Jabalpur News: रुपया डबल स्कीम का झांसा देकर 72 लाख हड़पने वाला गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रुपए डबल करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत वलेचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गफूर खान को हिरासत में लिया है, जो अंधेरदेव मस्जिद के पास रहता है।

शिकायतकर्ता प्रशांत वलेचा, जो गोरखपुर स्थित कस्मो सिटी का निवासी है, ने बताया कि वह आरोपी गफूर खान को वर्षों से जानता था। दोनों की जान-पहचान इतनी बढ़ गई थी कि गफूर खान ने उसे अपने घर बुलाकर अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से पैसे डबल करने का प्रलोभन देना शुरू कर दिया। गफूर खान ने प्रशांत के बड़े चाचा चंदलाल बलेचा और उनके बेटे राजेश बलेचा को भी झांसे में ले लिया।

प्रशांत वलेचा ने वर्ष 2017 से 2019 के बीच 21 किस्तों में लगभग ₹72 लाख 25 हजार रुपये गफूर खान को दिए, जो उसकी और रिश्तेदारों की जमा पूंजी थी। गफूर ने कभी पावती नहीं दी और जब भी पैसे मांगे गए, टालमटोल करता रहा। लॉकडाउन के बाद जब प्रशांत ने पैसों की मांग की तो गफूर खान ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी देने लगा।

थाना ओमती पुलिस ने आरोपी गफूर खान के खिलाफ धारा 420 (ठगी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 294 (गाली-गलौज), और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post