MP में बारिश का कहर: 48 घंटे का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद


दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल | मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, '' मध्यप्रदेश में मॉनसून का स्ट्रांग सिस्टम फिर सक्रिय हुआ है, जिससे पश्चिमी मप्र में रेड अलर्ट और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.'' इसी वजह से अगले 48 घंटों में प्रदेश के 18 जिलों में भारी से भारी बारिश और अन्य जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.

मंगलवार को भोपाल समेत अन्य जिलों में दिनभर हुई बारिश की वजह से निचली बस्तियों में जलभराव की नौबत बन गई है, जिसकी वजह से प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों मेें बुधवार को स्कूलों की छुट्टी भी जिला प्रशासन ने घोषित कर दी है.

बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इनमें राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और श्योपुर शामिल है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रीवा, सतना और जबलपुर समेत 36 जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post