MP News: गर्भवती महिला बाढ़ में बही, विदिशा-भोपाल व रहली-जबलपुर मार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

दैनिक सांध्य  बन्धु सागर। मध्यप्रदेश में बीते 48 घंटों से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सागर जिले में हालात बाढ़ जैसे बन चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही और मौसम के कहर के बीच एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां देवरी कला में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला बाढ़ के पानी में बह गई, और समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

बिना बैरिकेडिंग के खुले पुल से गुज़रना पड़ा भारी

घटना देवरी कला के रामघाट नाले पर बने पुल की है, जहाँ तेज़ बहाव के बीच बाइक से पुल पार करने की कोशिश में वंदना साहू नामक महिला बह गई। बारिश के बावजूद प्रशासन ने न तो किसी तरह की बैरिकेडिंग की और न ही मार्ग को बंद किया, जबकि कलेक्टर द्वारा पूर्व में ऐसे संवेदनशील स्थानों पर आवागमन रोकने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

वंदना साहू, अपने पति दशरथ साहू और ननद के साथ नागपंचमी पर पूजा के बाद बाइक से लौट रही थीं, तभी अचानक तेज बहाव में उनकी बाइक फिसल गई। पति और ननद तो किसी तरह संभल गए, लेकिन गर्भवती वंदना नाले में बह गईं। स्थानीय लोग महिला को बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन तेज बहाव के कारण वह दो किलोमीटर दूर तक भी नहीं मिल सकी।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, तलाश जारी

घटना की सूचना पर एसडीएम मुनब्बर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, तहसीलदार प्रीति चौरसिया और थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू करवाई, लेकिन पानी की तेज़ी के कारण महिला का कोई पता नहीं चल पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post