दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रिछाई क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लगभग 15 से 20 सवारियों के घायल होने की सूचना है। तेज बारिश के बीच हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (मेडिकल अस्पताल) पहुंचाया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। फिसलन भरी सड़क और कम दृश्यता हादसे का प्रमुख कारण मानी जा रही है।
मौके पर चीख-पुकार का माहौल
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार यात्रियों में कई महिलाएं और बुजुर्ग भी थे, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और एम्बुलेंस कर्मियों की मदद की।
पुलिस ने शुरू की जांच
अधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से बारिश और तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन ड्राइवरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।