मंडला-डिंडौरी में बारिश थमने के बाद बरगी बांध में पानी की आवक घटी, जल प्रबंधन नियंत्रण में
जबलपुर। बीते कुछ दिनों से मंडला और डिंडौरी जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते बरगी डेम के कैचमेंट एरिया में जलभराव तेजी से बढ़ा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को बरगी डेम के 17 गेट खोलकर जल निकासी की गई थी। हालांकि गुरुवार को जलप्रवाह की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद जलस्तर स्थिर हो गया है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार, गुरुवार दोपहर 12 बजे डेम के 12 गेटों को बंद कर दिया गया है। वर्तमान में केवल 5 गेट खुले हैं, जिन्हें दो-दो मीटर तक खोला गया है। इन गेटों के माध्यम से 40,612 क्यूसेक पानी की नियंत्रित निकासी जारी है।
फिलहाल डेम का जलस्तर 416.50 मीटर पर स्थिर बना हुआ है, जो कि प्रबंधन की दृष्टि से संतोषजनक माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा बारिश की स्थिति को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति की आशंका नहीं है और जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
बरगी परियोजना के तहत यह जल नियंत्रण व्यवस्था न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों की सुरक्षा के लिए भी अहम है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।