Jabalpur News: खदान के पानी में मिली 65 वर्षीय महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
बरगी थाना क्षेत्र के मानेगांव स्थित मुरम खदान में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मानेगांव साईं क्रेशर बस्ती निवासी 65 वर्षीय दूजी बाई के रूप में हुई है, जो बीते बुधवार सुबह से लापता थीं।

जानकारी के मुताबिक, सुबह स्थानीय लोगों ने खदान के पानी में एक शव की झलक देखी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बरगी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतका की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। परिजनों से पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरगी थाना प्रभारी के अनुसार, "महिला कल सुबह से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की सूचना नहीं दी गई थी। अब यह जांच का विषय है कि वे किस परिस्थिति में खदान तक पहुंचीं और वहां क्या हुआ।"

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post