News update:रीवा में रील बनाना पड़ा महंगा: उफनती नदी में बहा डीएसपी का ड्राइवर का बेटा, दूसरे दिन भी जारी रही तलाश



प्रशासन की चेतावनी के बावजूद जान जोखिम में डालने का सिलसिला जारी


दैनिकसांध्य बन्धु रीवा।रीवा जिले के बिछिया घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। डीएसपी हिमाली पाठक के सरकारी वाहन चालक का बेटा आर्यन खान उफनती नदी में रील बनाते वक्त फिसलकर बह गया। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह चंद मिनटों में आंखों से ओझल हो गया। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन अंधेरा होने पर उसे रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया है, लेकिन अब तक आर्यन का कोई सुराग नहीं मिल सका है।


जानकारी के अनुसार आर्यन खान रविवार दोपहर दोस्तों के साथ बिछिया घाट पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह घाट के किनारे मोबाइल से सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर सीधे उफनती नदी में जा गिरा। देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक को डूबते देख मौके पर मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे और बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए नदियों, झरनों और घाटों से दूर रहने की चेतावनी जारी कर रखी थी। बावजूद इसके कुछ युवक सोशल मीडिया पर स्टंट और रील के लिए जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे। आर्यन का लापता होना इसी लापरवाही का एक और उदाहरण बनकर सामने आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post