News update: हिंदू धार्मिक संस्था में आचार संहिता उल्लंघन का मामला: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने चार गैर-हिंदू कर्मचारियों को किया निलंबित

 


ईसाई धर्म पालन के आरोप में कार्रवाई, विजिलेंस जांच बनी आधार

दैनिक सांध्य बन्धु( एजेन्सी ) तिरुपति।तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) प्रशासन ने अपनी आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में चार गैर-हिंदू कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि ये सभी कर्मचारी हिंदू धार्मिक संस्था में कार्यरत रहते हुए ईसाई धर्म के रीति-रिवाज़ों का पालन कर रहे थे। मंदिर प्रशासन ने इस कृत्य को सेवा नियमों और संस्थान की धार्मिक मर्यादाओं के खिलाफ माना है।

कौन-कौन हुए निलंबित?

निलंबित किए गए कर्मचारियों में संस्था के विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सा स्टाफ शामिल हैं:

  • बी. एलिज़ार – डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (क्वालिटी कंट्रोल)

  • एस. रोज़ी – स्टाफ नर्स, बीआईआरआरडी अस्पताल

  • एम. प्रेमवती – ग्रेड-1 फार्मासिस्ट, बीआईआरआरडी अस्पताल

  • डॉ. जी. असुंथा – डॉक्टर, एसवी आयुर्वेद फार्मेसी

आचार संहिता का उल्लंघन बना मुख्य कारण

टीटीडी के अनुसार, इन सभी कर्मचारियों ने संस्था की स्पष्ट धार्मिक आचार संहिता का उल्लंघन किया। संस्था का कहना है कि चूंकि यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक ट्रस्ट है, ऐसे में उसके कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे संस्था की धार्मिक मर्यादाओं का सम्मान करें और आंतरिक नियमों का पालन करें। इन चारों पर आरोप है कि वे ईसाई धर्म से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त थे, जो संस्था की नीति के प्रतिकूल है।

विजिलेंस जांच के बाद हुई कार्रवाई

टीटीडी के विजिलेंस विभाग द्वारा की गई विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में कर्मचारियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य पेश किए गए, जिनमें उनके व्यवहार, गतिविधियों और संस्थान के प्रति उत्तरदायित्व में लापरवाही को चिह्नित किया गया। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।


टीटीडी प्रशासन का कहना है कि यह कदम संस्थान की धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने की दिशा में लिया गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यह निर्णय धर्म विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि संस्था की धार्मिक प्रकृति की रक्षा हेतु उठाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post