दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। जबलपुर एसटीएफ ने कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम बखड़ेरा में नकली नोटों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। टीम ने देर रात छापेमारी करते हुए एक ऑनलाइन सेंटर में संचालित हो रहे इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया और आरोपी कृष्णा लोधी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 500, 200 और 100 रुपये के कुल 1 लाख 56 हजार के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, स्कैनर, कंप्यूटर सिस्टम, स्पेशल स्याही और नोट छापने से जुड़ा अन्य सामग्री जब्त की है।
सात दिन की निगरानी, फिर रात में गुप्त दबिश
एसटीएफ अधिकारियों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि ग्राम बखड़ेरा स्थित एक ऑनलाइन सेंटर में नकली नोट छपाई का अवैध काम किया जा रहा है। टीम ने मौके की पुष्टि के लिए सात दिनों तक निगरानी रखी। जैसे ही सूचना पक्की हुई कि कृष्णा लोधी फिलहाल नोट छापने की प्रक्रिया में लगा हुआ है, टीम ने देर रात छापा मार दिया।
छापे के दौरान आरोपी कृष्णा लोधी नकली नोट छापते हुए मिला। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया।
आरोपी का नेटवर्क जबलपुर व अन्य जिलों तक फैला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कृष्णा लोधी गारमेंट्स की आड़ में नकली नोटों का धंधा चला रहा था। एसटीएफ का कहना है कि उसका नेटवर्क जबलपुर सहित अन्य महानगरों और राज्यों तक फैला हो सकता है। नकली नोटों की सप्लाई किन जिलों और किन-किन माध्यमों से की जाती थी, इसका पता लगाने के लिए एसटीएफ ने जांच तेज कर दी है।
एसटीएफ ने क्या जब्त किया
-
₹1.56 लाख मूल्य के नकली नोट (500, 200, 100 की गड्डियां)
-
नोट छापने की प्रिंटिंग मशीन, स्कैनर, कंप्यूटर सिस्टम
-
स्पेशल स्याही और अन्य सामग्री
आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल कृष्णा लोधी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। एसटीएफ पूरे रैकेट को नेस्तनाबूद करने की तैयारी में है।