दैनिक सांध्य बन्धु सीधी/जैसीनगर। जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम कनेरा गौंड में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय गोरेलाल कुर्मी के रूप में हुई है, जो पशु चराने जंगल की ओर गए थे। देर शाम उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जिसके गले पर कुल्हाड़ी से गहरा वार पाया गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
परिजनों ने जताया गांव के युवक पर शक
गुरुवार सुबह जैसे ही घटना की खबर फैली, गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के चचेरे भाई विनोद कुर्मी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले गोरेलाल का गांव के ही रज्जन कुर्मी नामक युवक से जानवरों को लेकर झगड़ा हुआ था। उस दौरान आरोपी ने हत्या की धमकी भी दी थी। परिवार को आशंका है कि इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।
घायल अवस्था में मिला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
परिजनों को जैसे ही सूचना मिली कि गोरेलाल जंगल में घायल अवस्था में पड़े हैं, वह दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहां उनका शरीर खून से सना हुआ था और गले पर कुल्हाड़ी से गहरा वार था। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा गया, गांव में तनाव
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। इस हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस जुटी जांच में, आरोपी फरार
जैसीनगर थाना प्रभारी के मुताबिक, हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और संदेह के आधार पर रज्जन कुर्मी की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी जुटाए गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।