Jabalpur News: अहमदनगर में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अहमदनगर क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। थाना गोहलपुर में दर्ज एफआईआर के अनुसार यह वारदात वीडियो बनाने की रंजिश में अंजाम दी गई। हमले में घायल युवक सोहेल खान को विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना बीती रात करीब 10:45 बजे की है। घायल के पिता मोहम्मद रफीक, निवासी अहमदनगर ने पुलिस को बताया कि वह बेल्डिंग का काम करता है और उस समय वह चाय की दुकान पर था। उसी दौरान उसके बेटे सोहेल और उसके दोस्त इमरान से मिलने मुन्ना, समीम और एक अन्य अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और चिल्लाते हुए बोले कि "तुमने अहमदनगर में हुए झगड़े का वीडियो क्यों बनाया?" इसी बात पर तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

आवाज़ सुनकर जब मोहम्मद रफीक मौके पर पहुंचे, तो मुन्ना ने समीम से कहा, "आज इसे खत्म कर दो।" समीम ने चाकू से सोहेल पर हमला कर दिया, जिससे उसे गाल और कान पर गंभीर चोट आई।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीतेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने सरगर्मी से तलाश करते हुए समीम अंसारी (25), निवासी अंसार नगर चौपड़ा मस्जिद के आगे, मुन्ना खान (40), निवासी कुरैशी मार्बल के सामने अधारताल, सोहेब ओसमानी (25), निवासी सूजी मोहल्ला गोहलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (MP20 NL 1463) भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 296, 109, 3(5) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post