जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु जाने वाले एक यात्री के बैग में सुरक्षा जांच के दौरान जिंदा कारतूस मिलने की पुष्टि हुई। घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी ने सतर्कता दिखाते हुए यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहडोल निवासी अतीक अहमद नाम का युवक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से जबलपुर से बेंगलुरु की यात्रा करने वाला था। रूटीन सिक्योरिटी चेकअप के दौरान जब उसके बैग को एक्स-रे मशीन से गुजारा गया, तो कारतूस जैसी आकृति नजर आई। अलर्ट होते ही सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को भीड़ से अलग किया और पूछताछ शुरू की।
घटना की सूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक के बैग में जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा कुछ अन्य वस्तुओं की भी जांच की जा रही है, जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानी जा रही हैं।
खमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि “युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास कारतूस कहां से आया, वह किस उद्देश्य से उसे लेकर जा रहा था और क्या उसके पास वैध हथियार का कोई लाइसेंस है। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।”