Bhopal News: मध्यप्रदेश में डीएसपी स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 114 अधिकारियों के तबादले

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने गुरुवार शाम एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया। विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश के तहत उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) स्तर के 114 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।

यह अब तक की सबसे बड़ी तबादला सूची मानी जा रही है, जिसमें प्रदेश के लगभग सभी जिलों को शामिल किया गया है। इस बदलाव को प्रशासनिक कसावट और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार रणनीतिक समायोजन के रूप में देखा जा रहा है।

गृह विभाग के उप सचिव द्वारा हस्ताक्षरित यह आदेश गुरुवार देर शाम जारी किया गया, जिसकी प्रति समाचार के साथ संलग्न है। तबादले की इस व्यापक सूची से एक ओर जहां कई जिलों में नई ऊर्जा और नेतृत्व के संचार की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर यह बदलाव कानून व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post