Jabalpur news: नर्मदा उफान पर, बरगी डैम के गेट खोलने पड़े: जबलपुर संभाग के कई जिले जलमग्न...बरगी डैम के 17 गेट खुले



 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । 
मध्य प्रदेश में मानसून का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जबलपुर संभाग के कई जिलों जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, कटनी और छिंदवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।

बारिश की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फिर बरगी डैम के 17 गेट खोलने पड़े हैं। डैम प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 21 में से 17 गेट खोलकर करीब 2.92 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। यह गेट औसतन 3.82 मीटर तक खोले गए हैं।

लगातार बारिश के चलते बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में अत्यधिक जलभराव हो रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। परिणामस्वरूप नर्मदा किनारे स्थित तमाम घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। प्रशासन ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

इस वर्ष की बारिश ने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जबलपुर में अब तक 17.5 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटों में जिले में 2 इंच से अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रशासन, आपदा प्रबंधन दलों के साथ मिलकर लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। नदियों के किनारे बसी बस्तियों को सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर ऊंचे स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post