जबलपुर। शहर में चलती बसों में अब यात्रियों और बस कर्मचारियों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है। ताज़ा मामला मेट्रो बस का है, जहां तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने परिचालक से शराब पीने के लिए 1000 रुपये की मांग की। विरोध करने पर उसे न केवल गालियां दी गईं, बल्कि मारपीट कर धमकाया भी गया। इस वारदात के बाद परिचालक के पास रखे 4000 रुपये भी संदिग्ध हालात में गायब हो गए।
पनागर निवासी कंडक्टर से बस में की मारपीट
जानकारी के अनुसार, पनागर निवासी अभिषेक गुप्ता मेट्रो बस क्रमांक MP-20 PA-1292 में बतौर कंडक्टर कार्यरत है। गुरुवार शाम वह भेड़ाघाट से जबलपुर की ओर आ रही बस में ड्यूटी पर था। करीब शाम 6:45 बजे तीन युवक रामायण मंदिर तिराहे से बस में सवार हुए। सभी ने अपने चेहरों को गमछे से ढंक रखा था।
1000 रुपये की जबरन मांग, विरोध पर हमला
बस जैसे ही रामायण मंदिर के आगे पहुंची, युवकों ने कंडक्टर से शराब पीने के लिए 1000 रुपये मांगे। अभिषेक ने जैसे ही इनकार किया, युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने उसके साथ हाथापाई की और मारपीट करने लगे।
धमकी और पैसे गायब, पुलिस में शिकायत
कंडक्टर ने बताया कि हमले के दौरान उसके हाथ में रखे 4000 रुपये गिर गए, जो बाद में नहीं मिले। घटना के बाद आरोपी युवक रामायण मंदिर के पास बस से उतरकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
अभिषेक गुप्ता ने मामले की शिकायत पनागर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस में मौजूद अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।