दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सगड़ा बायपास स्थित वर्कशॉप में ट्रक की मरम्मत कराने आए एक ड्राइवर ने टेस्ट ड्राइव के बहाने ट्रक लेकर चंपत हो गया। चालक न केवल ट्रक लेकर भागा, बल्कि वर्कशॉप के दो कर्मचारियों को रास्ते में धक्का देकर नीचे उतार दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ट्रक मालिक ने वर्कशॉप का ढाई लाख रुपये का बिल भी चुकाने से साफ इनकार कर दिया।
तिलवारा पुलिस को दी गई शिकायत में वर्कशॉप जीडी ट्रकिंग प्रा.लि. के मैनेजर नरेश कुमार यादव ने बताया कि एमएच 40 सीएम 0980 नंबर का ट्रक ब्रेकडाउन होने के बाद 15 दिन तक वर्कशॉप में मरम्मत हुआ। 16 जुलाई को ट्रक पूरी तरह तैयार हो गया था। उस समय मौजूद चालक ने ट्रायल की बात कही, जिस पर दो कर्मचारी अमित तिवारी और पूरन पटेल को उसके साथ भेजा गया।
शाम तक ट्रक न लौटने पर जब कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन बंद मिला। देर शाम दोनों कर्मचारी लौटे और उन्होंने बताया कि सिवनी बायपास के पास ड्राइवर ने उन्हें जबरन ट्रक से उतार दिया और वाहन लेकर फरार हो गया।
जब मालिक को सूचना दी गई तो उसने पहले बातचीत के बाद भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में साफ तौर पर मना कर दिया। तिलवारा पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।