दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनी की कुटिया के पास स्थित सिंबायसिस स्कूल में गुरुवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब 11वीं कक्षा के छात्र नमन पर स्कूल से छुट्टी के तुरंत बाद एक अज्ञात युवक ने चाकू से हमला करने की कोशिश की। हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था और स्कूल गेट पर ही घात लगाए खड़ा था।
जैसे ही छात्र स्कूल से बाहर निकला, आरोपी युवक चाकू लेकर उस पर झपट पड़ा। घबराया छात्र जान बचाने के लिए दौड़ते हुए सीधे स्कूल के दफ्तर में घुस गया। हमलावर भी पीछे-पीछे ऑफिस तक पहुंचा और छात्र पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन स्कूल स्टाफ ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव कर छात्र को बचा लिया। इस दौरान हुई झड़प में छात्र के गले में खरोंच आ गई।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अधारताल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल में लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमरे ने बताया कि घायल छात्र का नाम नमन है, जो कंचनपुर क्षेत्र का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र का इंस्टाग्राम पर मोहल्ले के एक युवक से विवाद हुआ था, जो इस हमले की वजह माना जा रहा है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
सूत्रों के मुताबिक, करीब पंद्रह दिन पहले भी स्कूल में इसी तरह की एक घटना हुई थी, लेकिन तब स्कूल प्रबंधन ने मामला दबा दिया था। छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर समझौता करवा दिया गया ताकि स्कूल की बदनामी न हो।