दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के सुपाताल स्थित रामायण मंदिर के सामने रवि एजेंसी में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कर्मचारी की नजर वाशरूम में मौजूद तीन फीट लंबे उड़ने वाले सांप पर पड़ी। सांप वाशबेसिन के पास बैठा हुआ था, जिसे देखकर कर्मचारी घबरा गया और तत्काल सभी को इसकी जानकारी दी।
एजेंसी परिसर में अचानक सांप दिखाई देने से कर्मचारी और वहां मौजूद अन्य लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना तुरंत सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी गई। वे कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह उड़ने वाला सांप (Flying Snake) प्रजाति का था, जो आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता और जंगलों में पाया जाता है। इसे पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है।
एजेंसी परिसर में अचानक सांप दिखाई देने से कर्मचारी और वहां मौजूद अन्य लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना तुरंत सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी गई। वे कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
गजेंद्र दुबे ने बताया कि यह उड़ने वाला सांप (Flying Snake) प्रजाति का था, जो आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता और जंगलों में पाया जाता है। इसे पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है।