दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर संभाग द्वारा 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को लाइन मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नेपियर टाउन फीडर (Feeder Code 4246) से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
इसमें मुख्य रूप से रसल चौक, बराट रोड, मिडटाउन होटल और रसल चौक के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह कार्य आवश्यक रखरखाव के तहत किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान विद्युत आपूर्ति में व्यवधान को लेकर धैर्य बनाए रखें।
विद्युत कंपनी ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि विद्युत संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि परिस्थितियों के अनुसार शटडाउन की अवधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
Tags
jabalpur