Jabalpur News: पति ने फोन पर कहा- "तलाक, तलाक, तलाक", पीड़िता बोली- माफ किया फिर भी नहीं सुधरा, थाने में दर्ज कराई शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज दो महीने बाद एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार "तलाक" बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता ने पति को कई बार माफ किया, समझाया, लेकिन युवक ने यह कहकर नाता तोड़ दिया कि वह किसी और से मोहब्बत करता है।

"मैं किसी और से प्यार करता हूं", कहकर छोड़ा

गोहलपुर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती की शादी मई में शाहरुख नामक युवक से हुई थी। शादी परिवार और समाज की रजामंदी से हुई थी। लेकिन कुछ ही दिनों में पीड़िता को शक हुआ कि उसके पति का किसी और लड़की से अफेयर है। शाहरुख देर रात तक मोबाइल पर बात करता था और जब इसका विरोध किया गया, तो मारपीट शुरू हो गई।

फोन पर दिया तीन तलाक

बुधवार की रात शाहरुख ने युवती को फोन पर कहा- "तलाक, तलाक, तलाक... अब हमारा कोई रिश्ता नहीं रहा। मैंने तुम्हें छोड़ दिया है।" इसके बाद युवती गुरुवार रात गोहलपुर थाने पहुंची और शाहरुख, उसकी मां गुड़िया फातिमा और पिता यूनिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

गोहलपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 3(5), 4, 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रितेश पाण्डे के मुताबिक, जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पीड़िता बोली- सास-ससुर भी करते थे प्रताड़ित

पीड़िता ने बताया कि न सिर्फ पति बल्कि सास-ससुर भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जब वह विरोध करती, तो उल्टा उसे ही झूठा साबित करने की कोशिश की जाती। समाज के लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन पति ने साफ कहा- "वह लड़की खूबसूरत है और मैं उससे शादी करना चाहता हूं।"

"मजबूरी में निकाह किया, अब मुझे आजादी चाहिए" – शाहरुख का दावा

पति शाहरुख ने अपने अफेयर की बात स्वीकारते हुए कहा कि वह जिस लड़की से प्यार करता है, वह खूबसूरत है और उसी से शादी करना चाहता है। उसने यह भी बताया कि शादी उसने पारिवारिक दबाव में की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post