दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: तीन युवतियों सहित 11 गिरफ्तार, 40 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा

नई दिल्ली/पलवल। हरियाणा पुलिस की साइबर टीम ने दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह को बेनकाब किया है। इस कार्रवाई में तीन युवतियों सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह देशभर में 100 से अधिक लोगों को निशाना बनाकर अब तक 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

बैंक अधिकारी बनकर करते थे कॉल, OTP लेकर उड़ाते थे पैसे


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शुभम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या अन्य वित्तीय लाभों का झांसा देते थे। इस प्रक्रिया में वे पीड़ितों से उनके मोबाइल पर आया OTP हासिल कर लेते थे और उसके ज़रिए बैंक खातों तक पहुंच बनाकर रकम उड़ा लेते थे।

युवतियों से कराते थे कॉल, ताकि आसानी से भरोसा जीत सके

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन युवतियाँ भी शामिल हैं, जिन्हें कॉल सेंटर में कॉलिंग एजेंट के रूप में काम पर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक, इन युवतियों के ज़रिए पीड़ितों से संपर्क साधा जाता था ताकि बातचीत में विश्वसनीयता बनी रहे और आसानी से लोग उनके झांसे में आ जाएं।

किराए के फ्लैट में चला रहे थे हाईटेक ठगी का अड्डा

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक किराए के फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। मौके से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 200 से अधिक सिम कार्ड, कई रजिस्टर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में साहिल, साहिब, खुशी, साक्षी सहित अन्य के नाम सामने आए हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। सभी ने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की हुई है।

कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जाएगी ताकि गिरोह के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी सामने लाई जा सके। साथ ही, पीड़ितों की संख्या और कुल ठगी गई राशि का सही आकलन किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post