दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित एक आभूषण शोरूम में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते कुछ लोगों ने शोरूम में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला भी कर दिया। वारदात के बाद आरोपी अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लार्डगंज पुलिस के मुताबिक, उखरी निवासी मनोज शिवहरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सुपर मार्केट स्थित ‘सिल्वर हाउस’ नाम से चांदी के बर्तन व आभूषण का शोरूम बना रहे हैं, जिसका काम चल रहा है। सोमवार रात 9 बजे के करीब उनके पड़ोस में स्थित ‘सुहागन आभूषण’ के संचालक ऋषि अग्रवाल उर्फ गोलू ने बताया कि आदित्य दिवाकर उनकी दुकान से दो जेवर के डिब्बे लेकर चला गया है। शिकायत मिलने पर मनोज नीचे पहुंचे, जहां आदित्य के पिता जितेन्द्र जैन बैठे मिले। ऋषि अग्रवाल ने उनसे डिब्बे वापस करने को कहा, जिसके बाद आदित्य ने डिब्बे लौटाए।
इसी दौरान बातचीत बढ़ने लगी और आदित्य दिवाकर ने पवन चौधरी और नन्नू जैन को मौके पर बुला लिया। थोड़ी ही देर में शोरूम के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे देखते हुए सभी लोग शोरूम के ऊपर बातचीत करने चले गए। तभी पवन चौधरी और नन्नू जैन ने अन्य 10-12 युवकों को फोन कर बुला लिया। इनमें गगन यादव, साहिल यादव, शुभम सोनी समेत अन्य युवक शामिल थे, जो जबरन ऊपर जाने लगे। शिवांक शिवहरे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
शोरूम के अंदर घुसते ही आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर नन्नू जैन ने शिवांक का गला पकड़ लिया, जिसके बाद सभी को नीचे भेज दिया गया। लेकिन बाहर आते ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि नन्नू जैन और पवन चौधरी ने शिवांक को पकड़कर धमकाया और फिर आदित्य दिवाकर, गगन यादव, साहिल यादव, शिवम सोनी समेत अन्य ने मिलकर उसकी पिटाई की और चाकू से उसकी जांघों पर वार किया। बीच-बचाव में मनोज शिवहरे को भी चोट आई।
हमले के बाद आरोपी नन्नू जैन अपनी कार (क्रमांक MP20 Z 0024) घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। लार्डगंज पुलिस ने हमले, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी के आरोप में आदित्य दिवाकर, नन्नू जैन, पवन चौधरी, गगन यादव, साहिल यादव, शिवम सोनी समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घायल शिवांक को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।