दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बरगी बांध के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई है। इसी के मद्देनज़र सोमवार 7 जुलाई की शाम 4 बजे से बांध से जल निकासी की मात्रा 52,195 क्यूसेक से बढ़ाकर 1,78,023 क्यूसेक कर दी जाएगी।
बांध प्रशासन ने जानकारी दी कि इसके लिए चार अतिरिक्त गेट खोले जाएंगे और सभी 13 गेटों की ऊंचाई औसतन 3.11 मीटर तक रखी जाएगी।
बढ़ते जल बहाव को देखते हुए बांध प्रबंधन और प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में बसे नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने और नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
यह कदम बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन के तहत एहतियात के रूप में उठाया गया है ताकि डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में किसी प्रकार की आपदा न उत्पन्न हो। प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है और हालात के अनुसार अगली कार्यवाही की जाएगी।