MP News: झाड़-फूंक के बहाने घर में दाखिल हुआ, विश्वास तोड़ा, रेप के बाद महिला की गोली मारकर हत्या ...आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

 

दैनिक सांध्य बन्धु कटनी/ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दशरमन गांव में अंधविश्वास, लालच और हैवानियत का ऐसा संगम सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। एक महिला, जो अक्सर बीमार रहती थी और जिसे लगा कि उस पर किसी ने जादू-टोना कर दिया है उसी भ्रम का फायदा उठाते हुए एक तांत्रिक ने पहले उसका भरोसा जीता, फिर उसके साथ बलात्कार किया और अंततः गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के घर से सोने-चांदी के ज़ेवरात भी लूट लिए। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज़ मामले का खुलासा कर आरोपी तांत्रिक शैलेन्द्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है।

अंधविश्वास बना मौत की वजह

पीड़िता नीतू जायसवाल   लगातार बीमार रहने के कारण उन्होंने मान लिया था कि उन पर किसी ने जादू-टोना कर दिया है। इसी अंधविश्वास के चलते उन्होंने सिहोरा के खितौला निवासी शैलेन्द्र पांडे नामक तांत्रिक से संपर्क किया। शैलेन्द्र का गांव में आना-जाना शुरू हो गया और धीरे-धीरे उसने महिला का विश्वास जीत लिया।

48 घंटे में खुला हत्या का राज़

दो दिन तक नीतू के घर से कोई आवाज़ नहीं आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। जब दरवाज़ा तोड़ा गया, तो महिला की लाश खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। बीती शाम आई पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि महिला की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने जब शैलेन्द्र पांडे से पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

बरामद हुए जेवर, आरोपी रिमांड पर

पुलिस ने शैलेन्द्र के कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि उससे हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य जानकारियां हासिल की जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post