दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार से तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने जबलपुर सहित 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में साढ़े चार इंच तक वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
एक साथ एक्टिव हुए मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सिस्टम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय मध्यप्रदेश के ऊपर मानसून ट्रफ लाइन के साथ-साथ दो चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैं। इनके असर से राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जो आने वाले चार दिन तक जारी रह सकता है। कहीं तेज तो कहीं मूसलधार बारिश के आसार हैं।
किन जिलों में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर।
यहां 24 घंटे के भीतर 110 से 120 मिमी तक वर्षा की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विभाग ने जलभराव, छोटे पुलों पर जलप्रवाह और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात की चेतावनी दी है।
अब तक सामान्य से 53% ज्यादा बारिश
प्रदेश में इस वर्ष अब तक औसतन 21 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 13.7 इंच होती है। इस लिहाज से अब तक 7.3 इंच अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 53% अधिक है। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, टीकमगढ़, हरदा, सागर, दमोह और छिंदवाड़ा सहित 20 से अधिक जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रही।