तेज रफ्तार का कहर:कांवड़ियों को कार ने रौंदा, चार की मौत, आरोपी फरार



ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित शिवपुरी लिंक रोड के पास हुआ, जहां देर रात करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया।

जानकारी के मुताबिक, कांवड़िए भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर हाईवे किनारे चल रहे थे, तभी एक बेकाबू कार ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर के बाद कार हाईवे किनारे पलट गई, लेकिन उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए।

मौत की पुष्टि होते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर फैलते ही अन्य कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही पाई गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब तेज रफ्तार वाहनों ने श्रद्धालुओं की जान ली हो। हाल ही में 30 जून को नर्मदापुरम में भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई थी और तीन महिलाओं व एक नवजात की मौत हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post