दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ललपुर रोड पर दोपहर पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी रेत जब्त कर ली गई है, जबकि मुख्य आरोपी अर्पित यादव फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी सुभाषचंद बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि ललपुर गैस एजेंसी के पास खाली मैदान में अवैध रेत स्टॉक किया गया है, जहां से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताये स्थान पर दबिश दी। इस दौरान एक ट्रैक्टर (क्रमांक MP 20 AB 6025) ट्रॉली सहित आता दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर चालक ने ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नीलू ठाकुर (24 वर्ष), निवासी पंडित डेयरी के सामने, ग्वारीघाट बताया। आरोपी ने कबूल किया कि वह अर्पित यादव (निवासी ललपुर, ग्वारीघाट) के कहने पर नर्मदा नदी के ललपुर घाट से अवैध रूप से रेत भरकर खाली मैदान में स्टॉक कर रहा था। वहीं से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर वह ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी नीलू ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस व खान-खनिज अधिनियम की धारा 21(4) के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित रेत को जब्त कर लिया है। फरार आरोपी अर्पित यादव की तलाश जारी है।