Jabalpur News: डिप्टी कमिश्नर सर्वटे के बंगले से लाखों की शराब और करोड़ों की काली कमाई का खुलासा, 5.90 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति उजागर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की छापेमार कार्रवाई में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे की करीब 5 करोड़ 90 लाख रुपए की अनुपातहीन संपत्ति का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। EOW ने मंगलवार को जबलपुर, भोपाल और सागर में एक साथ दबिश दी, जिसमें नकदी, जेवर, अचल संपत्ति और महंगी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।

कहां-कहां से क्या मिला?

जबलपुर (रामपुर व आधारताल)

नकद: ₹7,06,300

घरेलू सामान: ₹20.41 लाख

17 अचल संपत्तियाँ: ₹3.17 करोड़

56 महंगी शराब की बोतलें: ₹1,08,740

माँ के नाम 10 संपत्तियाँ (मूल्यांकन जारी)

भोपाल (बाग मुगलिया)

नकद: ₹1,29,000

सोने के जेवर: ₹14,99,990

चांदी के जेवर: ₹1,36,000

एफडी: ₹1.50 लाख

घरेलू सामान: ₹23 लाख

वाहन (कार, बाइक, स्कूटर): ₹8.43 लाख

दो फ्लैट: ₹7.82 लाख और ₹29.50 लाख

बीमा निवेश की रसीदें बरामद (मूल्यांकन शेष)

आधारताल स्थित पैतृक मकान

संपत्ति: ₹1.5 करोड़ (3300 वर्ग फुट मकान)

नकद (सर्वटे व भाई के नाम): ₹6,51,000

प्लॉट, बीमा निवेश और लॉकर (मूल्यांकन बाकी)

केस दर्ज

EOW ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है। तीन शहरों में एकसाथ कार्रवाई करते हुए EOW ने सर्वटे के शासकीय और निजी ठिकानों पर छापे मारे।

जांच जारी

EOW के एसपी अनिल विश्वकर्मा के अनुसार, बुधवार तक अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। अब तक सामने आई संपत्ति ₹5.89 करोड़ से अधिक है और यह उनकी वैध आय से कहीं ज्यादा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post