दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थानांतर्गत ग्राम सिलुआ में एक युवक को बदमाश को शराब न पिलाना महंगा पड़ गया। इस बात से नाराज होकर शराबी ने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। उसे लहुलुहान करने के बाद युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम सिलुआ के बेन मोहल्ला में रहने वाला सागर चौधरी मजदूरी कर अपने घर से वापस लौट रहा था।
जब वह घर के पास पहुंचा तो उसे गांव में ही रहने वाले सुनील चौधरी ने रोक लिया और शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगने लगा। सागर ने जब रुपए देने से इंकार कर दिया तो सुनील ने पहले तो उसे गंदी-गंदी गालियां दीं फिर जेब से ब्लेड निकालकर उसके सिर और माथे में मार दी। जिससे खून की धार लग गई।