दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक जूता-चप्पल व्यापारी से देर रात शराब के लिए पैसे मांगने पर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल चौधरी (35 वर्ष), निवासी मानेगांव गांधी चौक, की विश्वकर्मा मंदिर के पास जूता-चप्पल की दुकान है। बीती रात लगभग 8:40 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपनी बुलट (क्रमांक MP 34 ML 3595) से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांधी चौक की मूर्ति के पास पहुंचा, मोहल्ले के आशीष और काला उसे मिले और शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग करने लगे।
विशाल ने रुपये देने से इनकार किया तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने हाथ मुक्कों से पीटते हुए उसकी पसलियों में चोट पहुंचाई और जमीन पर पटक दिया। शोर सुनकर उसका बेटा राज चौधरी और भतीजा पवन चौधरी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
इसके बाद आरोपियों ने विशाल की बुलट बाइक में तोड़फोड़ की और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने विशाल चौधरी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 324, 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।