दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को 261 ग्राम अवैध गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला छिपकर गांजा बेचने का काम कर रही थी और पुलिस को देखकर भागने लगी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान स्टेशन मोड़ देवरी पर एक महिला हरे रंग की साड़ी और हाथ में पीली पन्नी लिए दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगी। वह भागते हुए एक पक्के मकान की पहली मंजिल की छत पर चढ़ गई, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम मीना केवट पति जय कुमार केवट (36 वर्ष), निवासी स्टेशन रोड देवरी बताया। जब उसके हाथ में रखी पीली पन्नी की तलाशी ली गई तो उसमें 261 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत लगभग 5,200 रुपये आंकी गई, बरामद हुआ।
पूछताछ में मीना केवट ने बताया कि उसने यह गांजा कपिल सोनकर, निवासी खटीक मोहल्ला, घमापुर चौक से खरीदा था और उसे फुटकर में बेच रही थी।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गांजा जप्त कर लिया है। वहीं, गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी कपिल सोनकर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।