Jabalpur News: जुआ के फड़ पर छापा, 03 जुआडी गिरफ्तार, 7400 रूपये जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम दर्शनी में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 7,400 रुपये नकद और ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दर्शनी स्थित हनुमान मंदिर के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रूपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा।

छापे के दौरान तीन व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कमलेश झारिया (49), बारेलाल कुशवाह (49) और रोहित यादव (27), तीनों निवासी ग्राम दर्शनी, बताए। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 7,400 रुपये नकद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए।

तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post