दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में दिसंबर 2024 में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मल्खे चक्रवर्ती की हत्या उसके ही पड़ोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने 50 हजार की सुपारी देकर करवाई थी।
.jpeg) |
मृतक मल्खे चक्रवर्ती |
घटना 5 दिसंबर 2024 की रात खितौला के सकरी मोहल्ला की है, जहां 47 वर्षीय मल्खे चक्रवर्ती को अज्ञात आरोपी ने पेट में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और खितौला पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
टीम ने आसपास के मोहल्ले और संदिग्धों से पूछताछ कर जब तकनीकी साक्ष्य जुटाए, तो शक की सुई मृतक के पड़ोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती पर गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतक से पुरानी दुश्मनी और व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उसने खितौला निवासी शैलेन्द्र पांडे को 50 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।
 |
पड़ोसी लल्लू चक्रवर्ती |
घटना की रात मृतक जब अकेला था, तब लल्लू ने शैलेन्द्र को सूचना दी और शैलेन्द्र ने मौके पर पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी लल्लू को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि हत्या को अंजाम देने वाला शैलेन्द्र पांडे पहले से ही कटनी जेल में निरुद्ध है। उससे आगे की पूछताछ न्यायालय की अनुमति के बाद की जाएगी।
हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेश मिश्रा, सायबर सेल से वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, स.उ.नि. मोहन तिवारी, प्र.आर. हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटेल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला, मुकेश परिहार, खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट, सउनि बुद्धदेव सिंह, आरक्षक जितेंद्र राय और संदीप द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।