Jabalpur News: सूने मकान में चोरी करने वाले तीन नकबजन गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना शहपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सूने मकान से जेवरात और नगदी चोरी करने वाले तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।

थाना शहपुरा में 6 जुलाई 2025 को रवि झारिया, निवासी नर्मदा कॉलोनी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने परिवार के साथ राधा-कृष्ण मंदिर, भेड़ाघाट में कथा-भंडारे में शामिल होने गए थे। शाम 6:30 बजे लौटने पर देखा कि घर के तीन ताले टूटे हुए थे, और गोदरेज अलमारी का भी लॉक तोड़कर उसमें रखे 2 लाख रुपये नकद, सोने की चैन, हार, अंगूठी, कान के टॉप्स, तथा चांदी की पायल, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये थी, चोरी हो गए थे। साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब थे।

शिकायत पर थाना शहपुरा में अपराध क्रमांक 298/25 धारा 331(1), 305A BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए सोनू जोगी पिता अन्नू जोगी, निवासी गोटेगांव, जो कि निगरानी बदमाश है, को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी विनय उर्फ विनोद प्रजापति और हेमंत चक्रवर्ती के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चुराए गए आभूषण, नकदी, और चोरी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post