दैनिक सांध्य बन्धु सीधी। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडरा में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जिसमें भंडारे से लौटते वक्त दो मासूम बच्चों की खेत में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बारिश के चलते खेत तालाब में तब्दील हो चुका था और बच्चों को तैरना नहीं आता था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। ग्राम मेडरा में स्थित प्रसिद्ध अलोप माता मंदिर में धार्मिक आयोजन और भंडारे का कार्यक्रम चल रहा था। इसी के चलते बच्चे आज स्कूल नहीं गए थे। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय आयुष पाल और 7 वर्षीय अजय पाल के रूप में हुई है। दोनों अपने दोस्तों के साथ प्रसाद लेने मंदिर पहुंचे थे, लेकिन लौटते वक्त पास के खेत में नहाने चले गए। पानी गहरा होने की वजह से आयुष और अजय उसमें डूबने लगे।